टीम इंडिया एक बार फिर ICC Tournaments में गलत टीम सिलेक्शन के कारण ट्रॉफी नहीं जीत पाई

भारतीय टीम सिलेक्टर, कोच और कप्तान ICC Tournaments में गलत टीम सिलेक्शन के कारण इंडिया पिछले कुछ सालों से सेमीफाइनल और फाइनल में जा कर टीम हार जाती है।

2015 वर्ल्ड कप की घटना 

2015 वर्ल्ड कप से यहाँ सिलसिला चला आ रहा है। 2014 टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में युवराज सिंह ने स्लो बैटिंग के कारण हम वर्ल्ड ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। जिसके कारण टीम प्रबंधक और फैंस काफी ना खुश थे। टीम सिलेक्टर ने 2015 वर्ल्ड कप के स्क्वाड्स में युवी की जगह आल राउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया। आप सभी लोग जानते होंगे की युवी ने सारे ICC Tournaments में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत के दहलीज तक ले गए थे और वे एक मैच विनर है अकेले अपने दम पर मैच का रुखा बदल सकते है। 

2019 वर्ल्ड कप की घटना

2019 वर्ल्ड कप से पहले अंबाती रायडू टीम इंडिया का हिस्सा थे। और लगभग सारे मैचेस में उनको मौका मिलता था। ऐसा बताया जाता था की उनको वर्ल्ड कप के लिए नंबर चार बैट्समैन के रूप में देखा जा रहा है। फिर वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने स्क्वाड्स का ऐलान किया जिसमें अंबाती रायडू का नाम शामिल नहीं था। उनकी जगह आल राउंडर विजय शंकर को टीम में लिया गया। पूर्व क्रिकेटर और खुद अंबाती रायडू इस टीम सिलेक्शन से काफी नाराज थे। अम्बाती रायडू अपनी नाराजगी जाहिर कर ट्विटर पर कुछ इस प्रकार लिख दिया। 

WTC Final की घटना

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबला इंडिया बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच था। आपको बता दे की इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर आई थी  जिसे देखाकर ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसका कारण ख़राब टीम सिलेक्शन और कप्तानी। विराट कोहली को ख़राब कप्तानी के कारण सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना सुनी पड़ी। लोगो ने विराट को कप्तानी से हटाने की बात भी बोल दी है। इंग्लैंड की पिच पर स्विंग बॉलर को काफी हेल्प मिलती है। टीम इंडिया के बेस्ट स्विंग बॉलर भुवनेश्वर कुमार को टीम में चुना नहीं गया। जिसके कारण भुवि काफी नाराज थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक ट्वीट कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ