WTC 2021 : जसप्रीत बुमहरा से हुई बड़ी चूक, WTC फाइनल की जगह रेगुलर जर्सी पहनकर उतरे मैदान पर

 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले हैटट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमहरा गलती से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बनाई गई स्पेशल जर्सी की जगह रेगुलर जर्सी पहनकर मैदान पर उतर गए। एक ओवर भी कर दिया। हालांकि, उसके बाद उन्होंने अपनी जर्सी चेंज कर ली।

साउथम्पटन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पांचवें दिन का खेल एक घंटा देरी से शुरू हुआ। टीम इंडिया जब मैदान पर उतरी तो पता चला कि जसप्रीत बुमहरा से बड़ी चूक हो गई है। वह गलती से फाइनल के लिए निर्धारित जर्सी की जगह रेगुलर जर्सी पहनकर उतर गए हैं। हालांकि, कुछ ही देर में उन्हें इसका अहसास हो गया और जैसे ही ओवर खत्म हुआ वह ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए।

बुमहरा ने ही दिन का पहला ओवर किया था और जैसे ही कैमरा उनपर गया फैंस ने स्क्रीनशॉट लेना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में जसप्रीत सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में आ गए। दिन का तीसरा ओवर करने के लिए आए तो उनकी जर्सी बदली हुई थी। वह WTC फाइनल वाली जर्सी में ही दिखाई दे रहे थे।


बता दें कि पहले और चौथे दिन के खेल के पूरी तरह से धुल जाने के बाद अब यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। भारत की पहली पारी में 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने आज का खेल शुरू होने तक दो विकेट पर 101 रन बनाए हैं।

मैच में अब तक सिर्फ 141.1 ओवर (5वें दिन का खेल शुरू होने तक) का खेल हो पाया है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इसकी भरपाई के लिए बुधवार को रिजर्व दिन का इस्तेमाल करेगा। मैच ड्रॉ होने पर भारत और न्यूजीलैंड संयुक्त विजेता घोषित होंगे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ