हर्शल गिब्स ने लगाया बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर धमकी देने का आरोप, मामला कश्मीर प्रीमियर लीग से जुड़ा है

 दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हर्षल गिब्स के ट्वीट से मचाया बवाल। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें इस बात की धमकी दी है कि यदि वे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलेंगे, तो उन्हें भारत में किसी भी प्रकार की क्रिकेट से जुड़े इवेंट में आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। हर्शल गिब्स ने कहा है कि उन्हें इस बात की सूचना पूर्व दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर और वर्तमान डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ के जरिये जानकारी मिली हैं।

आपको बता दें की इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी बीसीसीआई पर संगीन आरोप लगाए थे. भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दा सदियों से चला आ रहा हैं और आपको बता दें की कश्मीर का बहुत सा हिस्सा भारत ने अपने कब्जे पर कर लिया है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नाम पर आयोजित किए जाने वाले क्रिकेट लीग को लेकर लगातार विवादित बयान जारी किए जा रहे हैं.

हर्शल गिब्स ने 'स्पोर्ट्सकिडा' को एक इंटरव्यू देते हुए इस घटना के बारे में बताया है। गिब्स ने आज सुबह ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, 'बीसीसीआई ऐसे काम कर रहा है जो पाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक एजेंडे को समीकरण में लाने और मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने के लिए बिल्कुल जरूरी नहीं है। साथ ही मुझे धमकी देना और यह कहना कि वे मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में प्रवेश नहीं करने देंगे, यह रवैया काफी गलत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ