दीपक चाहर के ताबड़तोड़ पारी की बदौलत श्रीलंका को करारी हर का सामना करना पड़ा।

आप लोगो को बता दे की कल श्रीलंका और भारत के बीच 2 ODI खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसल किया और 50 ओवर्स में 275 रन्स बनाकर इंडिया को जीत के लिए 276 रन्स का टारगेट दिया। भारत टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी तो उनकी शुरूबात अच्छी नहीं हुई। टीम इंडिया को शुरूबात से उबरने के लिए सूर्यकुमार यादव ने हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को जित की दहलीज तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन वह आउट हो गया।  उनके आउट होते ही टीम इंडिया लड़खड़ा गई। फिर गेंदबाज दीपक चाहर ने ताबरतोड़ पारी खेल भारत को जीत दिलाई। आपको बता दे की दीपक चाहर ने यहाँ मैच श्रीलंका के मुँह से निकलकर भारत को जीत दिलाई।

भारतीय टीम ने मंगलवार को दूसरे वनडे में श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 3  विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। और सीरीज अपने नाम कर ली। भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर रहे। दीपक चाहर ने कठीन समय में नाबाद 69 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। भारतीय पारी के 44वें ओवर के अंत में राहुल द्रविड़ अचानक से ड्रेसिंग रूम से डगआउट पहुंचे और राहुल चाहर से बात करते दिखे। दरअसल दीपक चाहर उस समय ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे। राहुल द्रविड़ ने राहुल चाहर के माध्यम से दीपक चाहर को मैसेज भिजवाया।

भारत को 35 गेंद में जीतने के लिए 35 रन चाहिए थे और उसके हाथ में तीन विकेट थे। राहुल द्रविड़ ये बात अच्छी तरह से जानते थे की इस समय विकेट गंवाना कितना मंहगा पड़ सकता है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने महसूस किया कि चाहर चितिंत दिख रहे हैं और जोखिम भरे शॉट्स खेलने के लिए जा रहे हैं। वो जानते थे कि इस समय ऐसे शॉट्स की जरूरत नहीं है और शांत होकर खेलने की जरूरत है। शायद ये ही मैसेज उन्होंने राहुल को अपने भाई दीपक चाहर को देने को कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ