डेविड वॉर्नर आईपीएल 2022 में किसकी टीम से खेलेंगे?

आईपीएल 2022 की नीलामी में इस बार कई टीमें डेविड वॉर्नर पर मोटी रकम खर्च करना चाहती हैं। IPL 2022 में दो नई टीमें जुड़ने जा रही हैं और संभव है कि दोनों टीमों में से एक टीम मोटी रकम खर्च कर टीम की कमान सभालने का मौका दें सकती हैं।

आईपीएल 2021 के पहले भाग में SRH की टीम ने वार्नर को कप्तानी से मुक्त कर केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान नियुक्त किया। डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाए जाने के बाद उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। उन्हें टीम की कप्तानी से हटाने के बाद टीम मैनेजमेंट की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसे पढ़कर लगता है कि अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम से उनका सफर खत्म हो गया है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर की शानदार कप्तानी के दम पर 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी। और उनकी कप्तानी में टीम 4 बार प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. आईपीएल 2022 में मेगा नीलामी होनी है, ऐसे में अगर हैदराबाद की टीम वार्नर को टीम से बाहर करना चाहती है तो कई टीमें वॉर्नर पर दांव लगा सकती हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ