BCCI ने टोक्यो ओलिंपिक विजेताओं को रातों-रात करोड़पति बना दिया

बीसीसीआई ने टोक्यो ओलंपिक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए करोड़ों रुपये देने की घोषणा की। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है।

ओलिंपिक में भारतीय दल के प्रदर्शन से BCCI बेहद खुश है। इसलिए टोक्यो ओलंपिक के सभी विजेताओं को सम्मान के लिए चार करोड़ रुपये बांटने की जानकारी दी गई है. शनिवार को, नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता, इस प्रकार भारत के ओलंपिक अभियान का भी शानदार अंत हो गया।


नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपये

टोक्यो ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन करने वाले नीरज चोपड़ा को BCCI ने एक करोड़ रुपए दिए हैं। नीरज चोपड़ा ने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ ओलंपिक इतिहास में भारत का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है और ओलंपिक में देश का झंडा फहराया है।

ओलंपिक में सिल्वर को 50 और ब्रॉन्ज विजेताओं को 25 लाख

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में स्टार वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने भारत को पहला मेडल दिलाया. महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में कुल 202 किलोग्राम वेट उठाकर उन्होंने ओलिंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 

पहलवान रवि कुमार दहिया को पुरुषों के 56 किग्रा भार वर्ग में विश्व चैंपियन रूस के जवुर युगुएव से 4-7 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे देश के सबसे कम उम्र के ओलंपिक चैंपियन बनने की उनकी उम्मीदें धराशायी हो गईं। 23 साल की उम्र में पहलवान रवि कुमार दहिया इससे पहले 2019 विश्व चैंपियनशिप में युगुएव से हार गए थे। सिल्वर जीतने वाली मीराबाई चानू और रवि दहिया को 50-50 लाख रुपये देकर BCCI सम्मान देना चाहती हैं। 

ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, रेसलर बजरंग पूनिया को 25-25 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

हॉकी टीम को सवा करोड़ रुपये

पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ 41 साल बाद पहला ओलंपिक पदक (कांस्य) जीता है, जिससे पूरा देश ख़ुशी से झूम उठा है. पूरी टीम को 1.25 करोड़ रूपये का इनाम दिया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ