IND vs ENG: दो साल से कोहली का बल्ला खामोश, आज लगा पाएंगे शतक?

भारतीय टीम के डाई हार्ड फैन्स को टीम के कप्तान विराट कोहली से हमेशा लंबी  पारी की उम्मीद करते है. लेकिन उनके उम्मीदों के विपरीत किंग कोहली ने लगभग २ साल से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है. विराट कोहली आज से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में शतक के इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे.

आपको बता दे की रन मशीन कोहली ने आखिरी बार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से विराट ने तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल‌ 36 पारियों में 1300 रन बनाए, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं और इसमें एक भी शतक शामिल नहीं हैं. इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज 40.20 का रहा है, जो उनके करियर एवरेज 56 .86 से मेल नहीं खाता है. 

कोहली पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं बनाया है.

आपको बता दें कि अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी शतक लगाते हैं तो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इंग्लैंड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद कोहली कप्तान के रूप में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। पोंटिंग और कोहली दोनों के नाम कप्तान के तौर पर 41 शतक हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का यह 28वां शतक और करियर का 71वां शतक होगा।

रन मशीन कोहली कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 13273 रन बनाये हैं. उनसे आगे साउथ अफ्रीका कप्तान ग्रीम स्मिथ (14878) और ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग (15440) ही हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ