शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई

 चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय टीम के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। चोट से उबरने वाले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अकेले दम पर इंग्लैंड के गेंदबाजों को पटखनी दी।


Image Credit: BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम था। उनका रिकॉर्ड 31 गेंदों में 50 रन का था। और आज इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल हालात में शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त पारी खेलकर भारत को इस मैच में जिंदा रखा है. शार्दुल ने आज सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने 30 गेंदों में अर्धशतक लगाकर भारत को सार्वजनिक स्कोर तक पहुंचाया। सहवाग ने कमेंट करते हुए ठाकुर की जमकर तारीफ की और कहा कि मैंने आसान समय में अर्धशतक लगाया था. लेकिन शार्दुल ने मुश्किल समय में ये शानदार पारी खेली है, जो हर भारतीय फैन के दिल को छू रही है.

चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत 191 रन पर ऑल आउट हो गई। एक बार फिर भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. शार्दुल ठाकुर ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया की नाक कटने से बचा ली. और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ