टी20 वर्ल्ड कप में डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह के साथ किसे देखें?

टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए डेथ ओवर बॉलिंग एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। हर्षल पटेल लगातार टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं।

ICC T20 World Cup 2022

भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी टी20 विश्व कप 2022 से पहले उसके लिए समस्या बनती जा रही है। डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी की वजह से टीम को लगातार करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। एशिया कप 2022 के फाइनल में भारतीय टीम के नहीं पहुंच पाने की सबसे बड़ी वजह डेथ ओवर गेंदबाजी ही रही थी। अनुभवी डेथ ओवर अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले की तरह कंजूसी से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं युवा गेंदबाज भी आखिरी के ओवरों में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार

टी-20 इंटरनेशनल मैचेस में पावरप्ले के दौरान भुवनेश्वर कुमार 5.66 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन गेंद थोड़ी पुरानी होते ही भुवी की गेंदबाजी में वो धार काम दिखाई देता है, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को चुकाना पड़ता है । 5.66 की इकॉनमी रेट डेथ ओवर्स में 9.26 हो जाती है। मतलब डेथ ओवर्स में औसतन हर ओवर 9.26 रन लुटाने लगते हैं। टी २० वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा की सबसे बड़ी मुसीबत डेथ ओवर में जसप्रीत के साथ किसे डेथ ओवर गेंदबाजी कराये।

हर्षल पटेल

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम सुपर-4 के पहले दो मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के टीम में जुड़ने से गेंदबाजी मजबूत होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई। पटेल ने टी20 सीरीज के दोनों मुकाबले खेले वहीं बुमराह ने दूसरे मैच से वापसी की। लेकिन डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जा रहे हर्षल पटेल अभी तक अंतिम ओवर्स में फीके ही नजर आए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी20 में जमकर मार पड़ी है। उन्होंने अभी तक 13.50 की इकोनॉमी से लुटाए रन हैं। वहीं सीरीज में भुवनेश्वर की इकोनॉमी 13 की है। उन्हें दूसरे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।

अर्शदीप सिंह

कप्तान रोहित शर्मा बोले : अर्शदीप सिंह डेथ ओवर के बेहतरीन खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ‘जब अर्शदीप गेंदबाजी करते हैं तो उनके इरादे बिल्कुल साफ होते हैं। आईपीएल में आखिरी ओवर में घातक गेंदबाजी की बदौलत वह सुर्खियों में आ चुके थे और इसके लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई है। रोहित ने कहा एशिया कप उनके लिए पहला इंटरनेशनल डेब्यू था, जिसमें उन्होंने बेहतर गेंदबाजी कर टी-20 वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका के दौरे में भारतीय टीम में जगह बना ली है।

भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह के साथ डेथ ओवर में अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी करने का अच्छा विकल्प है। क्योंकि भुवी और हर्षल इस समय डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी कर रहे हैं। जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ