शिखर धवन इस समय शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, क्या गब्बर टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे?

शिखर धवन पिछले कुछ सालों से शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। IPL २०२० में जबर्दस्त परफॉरमेंस से दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में प्रवेश कर पाई थी। गब्बर ने बैक टो बैक शतक मर कर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। IPL हिस्ट्री में पहेली बार किसी बैट्समैन ने लगातार दो मैचेस में शतक लगाया हैं।

अब देखना यहाँ होगा की मिस्टर ICC के नाम से फेमस शिखर धवन ऑक्टूबर में स्टार्ट होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग XI में अपनी जगह पाकी कर पाएंगे। धवन काफी समय से इंडिया टीम से बहार चल रहे हैं। जब से शिकार टीम से बहार हुए है उसके बाद से अपने खेल में सुधार कर, अब वे पुरने रंग में दिखाई दे रहे हैं। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप २०२२ की शुरुबात इंडिया टीम इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट खेलने के लिए इंग्लैंड गई है.  और BCCI ने अचानक श्रीलंका के साथ व्हीट बॉल सीरीज खेलने की घोषणा कर दी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्तिति में टीम के सीनियर खिलाड़ी शिखर को टीम का नया कप्तान के रूप में चुनकर श्रीलंका दौर के लिए रवाना किया हैं। धवन ने अपने डेब्यू कप्तानी में शानदार 85 * नाबाद रन बनाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं।

इस बार देखना यहाँ होगा की चयनकर्ता और कप्तान कोच मिलकर वर्ल्ड कप के लिए कैसी टीम चुनती हैं। पिछले कई वर्ल्ड कप में ख़राब टीम सिलेक्शन के कारण टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हैं। इस बार आशा करते है की टीम इंडिया अच्छी टीम का सिलेक्शन करे और वर्ल्ड कप जीतकर लाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ