क्रिकेट कैटरपिलर ने CSK टीम के प्लेइंग 11 की भविष्यवाणी की

आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को पसंद करने वाले दर्शक को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। क्युकी कल से UAE में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे भाग की शुरुआत 19 सितंबर से टूर्नामेंट के सबसे शानदार टीमों के बीच मुकाबले के साथ आगाज करने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला बहुत जबरदस्त  होने वाला है, जहां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होना है। सीएसके के लिए चिंता की खबर फाफ डु प्लेसी की इंजरी है और टीम पहले मुकाबले में उनको मिस कर सकती है। वहीं, बुधवार को दुबई पहुंचने वाले सैम करन के खेलने पर भी संदेह बरकरार है। आइए जानते हैं कि दूसरे हाफ के पहले मैच में माही किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ उतरने का फैसला कर सकते हैं। 

Image Credit: IPL/BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। इसका पूरा श्रेय उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ की जबरदस्त फॉर्म ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया. सूत्रों से पता चला है कि फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण कल के मैच में नहीं खेल सकते. ऐसे में सीएसके की टीम से रॉबिन उथप्पा को पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है. उथप्पा चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर गायकवाड़ से जुड़ सकते हैं।

ऑलराउंडर सैम करण बुधवार को ही दुबई पहुंचे और वह छह दिन क्वारंटीन में रहेंगे, ऐसे में उनके लिए पहले मैच में खेलना मुश्किल है. धोनी करण की जगह जोश हेजलवुड के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहेंगे। हेजलवुड ने पिछली कुछ सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी की है।

प्रेडिक्टेड चेन्नई सुपर किग्स प्लेइंग XI: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शार्दुल (लॉर्ड) ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, लुंगी एनगिडी/इमरान ताहिर। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ