INDvENG: ओवल टेस्ट में किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, ये हो सकती है भारत की Playing 11

भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार को पचा नहीं पा रही है. इसलिए टीम के कप्तान विराट कोहली  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिया है कि चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में बदलाव की संभावना है।

Image Credit: BCCI

India vs England: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। अब तक तीन टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमें 1 - 1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है.

भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन को चौथे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना है. अब देखना होगा कि प्लेइंग 11 में उन्हें किसके स्थान पर खिलाते हैं। पूरी संभावना है कि उसे अनफिट इशांत शर्मा की जगह खेलने का मौका मिल सकता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रही हैं। पिछले दो मुकाबलों में दोनों टीमों की भिड़ंत नजर आई, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले मुकाबलों में कौन सी टीम जीतेगी इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ