इंडिया vs श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मैच में प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11

भारत अपने पहले टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलने वाली हैं। आज भारत के तरफ से कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचेस में डेब्यू कर सकते हैं. ऐसी जानकारी मिली है की देवदत्त पडिक्कल , ऋतुराज गायकवाड़ और वरुण चक्रवर्ती ये तीनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं। पहला टी २० मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।


1. देवदत्त पडिक्कल

RCB टीम के ओपनर बेस्टमैन देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में जबर्दस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे थे और उनकी इस फॉर्म को देखकर राष्ट्रीय टीम चयनकर्ता उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में सेलेक्ट किया हैं। आपको बता दे की IPL 2021 के पहले भाग में उन्होंने एक सेंचुरी लगाकर चयनकर्ता का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। आज के मैच में वे डेब्यू कर सकते हैं। 

2. ऋतुराज गायकवाड़

CSK टीम के ओपनर राइट हैंड बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL 2020 और IPL 2021 में शानदार पर्फोमन्स कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। IPL 2020 में लगातार 3 हाफ सेंचुरी लगाकर धोनी के भरोसे को कायम रखा और इस साल पहले भाग में फाफ के साथ टीम को अच्छी शुरूवात देकर टीम को मज़बूत स्थिति में रखा. अब ऐसा लग रहा है की उन्होंने चेन्नई सुपर किंग के प्रमुख ओपनर बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह बना ली हैं। 

3. वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाईट राइडर के मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को पहले टी 20 मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं। आप लोगो को बता दे की वरुण पहले Architect की पढ़ाई कर प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे। फिर एक दिन उन्होंने सोचा की उन्हें फिर से क्रिकेट खेलना चाहिए। क्रिकेट खेलना शुरू किया और आईपीएल में ककर टीम से खेलने का मौका मिला। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ श्रीलंका के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकते हैं। वे कैरम बॉल, ऑफ स्पिन और दायें हाथ के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ खेलना काफी मुश्किल होगा। यहाँ कारनामा उन्होंने आईपीएल के दौरान दिखा चुके है। टीम इंडिया इस साल खेले जाने वाले टी २० वर्ल्ड कप में अच्छे स्पिनर की तलाश कर रही है और इस लिहाजे से राहुल उन्हें अवश्य एक मौका देंगे। अब देखना यहाँ होगा की वे इस मोके का कितना फ़ायद उठा सकते है। वरुण ख़राब फिटनेस के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे। 

भारत की टी 20 टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ,ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या,कुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर,युजवेंद्र चहल.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ